होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


पड़ोसी की दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत, घायल दंपति का चल रहा इलाज
News Date:- 2024-06-12
पड़ोसी की दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत, घायल दंपति का चल रहा इलाज
prince raj

बहराइच,12 Jun 2024

बहराइच के थाना क्षेत्र रामगांव में तीन बच्चों के साथ सो रहे दंपत्ति पर पड़ोसी के छत की दीवार गिर गई. ग्राम पंचायत भगवानपुर माफी निवासी रहीश(35) गर्मी अधिक होने से मंगलवार की रात परिवार समेत छत पर सो रहे थे. उनके साथ पत्नी शरीफुन निशा (30), बेटा गुफरान (05), बेटी मिसवा (03) और भांजा इमरान (10) भी मौजूद थे.

इस दौरान बुधवार की सुबह लगभग 4 बजे पड़ोसी मो. हुसैन की लगभग 7 फीट ऊंची दीवार भरभरा कर रहीश के मकान पर गिर गई. दीवार के मलबे में रहीश, उसकी पत्नी और तीनों बच्चे दब गए. दीवार गिरने की आवाज और चिंखपुकार सुन सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा होकर मलबा हटाने में जूट गए. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई. मलबा हटाकर सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. जहां दोनों बच्चों गुफरान और इमरान की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल रहीश, शरीफून और मिसवा का इलाज जारी है. घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है.  

पड़ोसी मोहम्मद हुसैन का मकान कई सालों से जर्जर है. जिसके चलते वह परिवार के साथ बेगमपुर में रहते है. देखरेख के अभाव में बीते कुछ दिनों में मकान और जर्जर हो गया है. जिसके चलते हादसा हुआ है.

Articles