होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


कोई नहीं मेरा.. गुडबॉय माई लव मॉम-डैड..सुसाइट नोट लिख छात्रा ने की खुदकुशी
News Date:- 2024-08-16
कोई नहीं मेरा.. गुडबॉय माई लव मॉम-डैड..सुसाइट नोट लिख छात्रा ने की खुदकुशी
prince raj

रायबरेली,16 Aug 2024

पिता दुबई में रहता है, घर पर मां, बहन व भाई के साथ रहती थी छात्रा

पुलिस का दावा अवसाद में रहती थी अंजना, परिजनों में मचा कोहराम

माफ कर देना पापा, मैं अपनी मौत की जिम्मेदार खुद हूं. कोई नहीं मेरा...गुडबॉय माई लव मॉम-डैड. कुछ इसी तरह का सुसाइट नोट लिखकर सरेनी थाना क्षेत्र में एक छात्रा ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुसाइट नोट कब्जे में ले लिया. पुलिस का दावा है कि छात्रा अवसाद में थी. इसी वजह से उसने आत्महत्या की है. घटना से परिजनों में कोहराम मचा है.

सरेनी थाना क्षेत्र के लाल का पुरवा मजरे सिंघौरतारा गांव निवासी श्यामबाबू दुबई में रहता है, जबकि गांव में उसका परिवार रहता है. उसकी बेटी अंजना (15) बृहस्पतिवार की शाम घर पर अकेली थी. अन्य परिजन घर से बाहर थे. इसी दौरान अंजना ने पंखे के हुक से रस्सी के सहारे लटककर जान दे दी. कुछ देर बाद परिजन वापस लौटकर आए तो बेटी का शव फंदे से लटकता देख दंग रह गए.

मृतक अंजना कक्षा 10 की छात्रा थी. छात्रा की मौत से मां सुमित्रा, बहन वंदना व भाई हिमांशु का रो-रो कर हाल बेहाल है. थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि किशोरी अवसाद में थी. घटनास्थल से सुसाइट नोट मिला है, जिसमें उसने खुदकुशी किए जाने की बात लिखी है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Articles