होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़,एक पकड़ा गया
News Date:- 2024-10-04
पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़,एक पकड़ा गया
Peeyush tripathi

लखनऊ,04 Oct 2024

लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में देर रात पुलिस की कार सवार गौ-तस्करों से मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस पार्टी और बदमाशों के बीच जमकर गोलियां चलीं। मुठभेड़ में एक तस्कर के पैर में गोली लगी और वह पकड़ा गया जबकि बाकी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पकड़े गए तस्कर का नाम इश्तियाक है और वह हरदोई के संडीला का रहने वाला और पेशे से कसाई है।

वैगन-आर गाड़ी सवार इश्तियाक और उसके साथियों से मलिहाबाद के बढ़ी-गढ़ी गांव मे मुठभेड़ हुई है। यह सभी 30 सितम्बर को मलिहाबाद के कनार गांव में हुई थी गौ-कशी की घटना में वांछित थे। पुलिस ने इन तस्करों के पास से तमंचा और कारतूस के अलावा गौ-कशी के हथियार

झाल,चापड़,छूरी और पेचकस आदि भी कार से बरामद किए हैं। मुठभेड़ के दौरान भागे अन्य बदमाशों की तलाश मे जुटी पुलिस टीम

Articles