अमेठी हत्याकांड प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की आशंका!आरोपी ने वाट्सैप स्टेटस पर लिखा “जल्द ही पांच लोग मरेंगे”
अमेठी में गुरुवार रात शिक्षक सुनील कुमार की परिवार सहित हत्या में प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है। हत्या के मामले में मृतक के पिता ने रायबरेली के चंदन वर्मा को नामजद किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि चंदन वर्मा के खिलाफ उसकी बहू ने छेड़छाड़ व एससीएसटी का मुकदमा दर्ज कराया था। इसी वजह से उसने घटना को अंजाम दिया है। इस बीच चंदन वर्मा का वाट्सैप स्टेटस सामने आया है जिसमें आरोपी ने अंग्रेजी में लिखा है कि जल्द ही पांच लोग मरेंगे।आरोपी के वाट्सैप शॉट भी सामने आए हैं जिसमें आरोपी चंदन शिक्षक की पत्नी से वीडियो कॉल पार बात कर रहा है।
आरोपी चंदन के वाट्सैप स्टेटस से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपी खुद की जान लेना चाहता था इसलिए उसने यह स्टेटस लगाया ।
अमेठी में गुरुवार एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के बाद राजनीति भी गर्मा गई है। अमेठी सांसद केएल शर्मा ने मृतक शिक्षक के पिता से राहुल गांधी की फोन पर बात कराई । राहुल गांधी ने न्याय दिलाने व दोषियों को सज़ा दिलाने और हरसंभव मदद व मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है ।
वहीं बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या पर दुख जताते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
घटनास्थल पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री और स्थानीय विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने भी कहा है कि अपराध के मामले में सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है और अपराधी जहां कही भी होगा उसे खोज निकाला जाएगा और और कतई बख्शा नहीं जायेगा।
पीएम हाउस में चारों के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है । मृतकों के शरीर से सात गोलियां निकाली गई हैं जिसमें सुनील के शरीर से तीन,पत्नी के शरीर से दो और दोनों बच्चो के शरीर से एक-एक गोली निकाली गई है।