होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


जब फिल्म में हीरो को ही बनना पड़ा विलेन
News Date:- 2024-06-01
जब फिल्म में हीरो को ही बनना पड़ा विलेन
vaishali jauhari

लखनऊ,01 Jun 2024

जब फिल्म में हीरो को ही बनना पड़ा विलेन

26 मई 2006 को रिलीज़ फिल्म में हीरो ही बन गया विलेन। काजोल के प्यार में पागल हुआ एक आतंकवादी, सस्पेंस और प्यार की कहानी ने कमा डाले थे 1.03 बिलियन से अधिक रुपये। जानते हैं क्या था इस फिल्म का नाम?

क्या आपने कभी ऐसी फिल्म देखी है जिसमें हीरो ही फिल्म का असली खलनायक बन जाए? तो आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं। भारतीय हिंदी भाषा की त्रासदीपूर्ण रोमांटिक थ्रिलर फिल्म फ़ना जो रिलीज़ हुई थी 26 मई  2006 को। फ़ना अपनी रिलीज़ के समय बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।

300 मिलियन के प्रोडक्शन और मार्केटिंग बजट के मुकाबले बॉक्स-ऑफ़िस पर ₹1.03 बिलियन से अधिक की कमाई कर यह फिल्म साल 2006 की छठी सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फ़िल्म बन गई। 'फ़ना' जिसमें आमिर खान और काजोल ने शानदार अभिनय किया फिल्म में आमिर खान ने रेहान कादरी नामक शख्स का किरदार निभाया है जो एक आतंकवादी होता है। वहीं काजोल ने जूनी अली बेग नामक एक नेत्रहीन लड़की का किरदार निभाया है। जिसे अपने टूर गाइड रेहान से प्यार हो जाता है जो असल ज़िन्दगी में आतंकवादी होता है।

फिल्म में रेहान जूनी का इस्तेमाल अपने आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए करता है। जूनी को धीरे-धीरे रेहान की सच्चाई का पता चलता है और वह उससे दूर हो जाती है। सालों बाद रेहान फिर से जूनी के जीवन में प्रवेश करता है और उसे अपने बेटे के साथ बंधक बना लेता है। फिल्म में आमिर खान और काजोल की लाजवाब केमिस्ट्री देखने लायक है। फिल्म के गाने भी सुपरहिट हैं।

'फ़ना फिल्म का निर्देशन कुणाल कोहली ने किया है। इसका निर्माण आदित्य चोपड़ा और यश चोपड़ा ने अपने बैनर 'यश राज फ़िल्म्स' के तहत किया है। फिल्म में ऋषि कपूर, तब्बू, किरण खेर, लारा दत्ता, सुरेश मेनन और शरत सक्सेना जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभायी है।

अगर आप सस्पेंस और रोमांस से भरपूर फिल्म देखना चाहते हैं तो 'फ़ना' आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। 

Articles