होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


पूर्वांचल का पहला सैनिक स्कूल गोरखपुर में खुला,उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया लोकार्पण
News Date:- 2024-09-07
पूर्वांचल का पहला सैनिक स्कूल गोरखपुर में खुला,उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया लोकार्पण
Peeyush tripathi

लखनऊ,07 Sep 2024

देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर में पूर्वांचल के पहले सैनिक स्कूल का लोकार्पण किया। खाद कारखाना में बने इस सैनिक स्कूल की नींव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही तीन वर्ष पूर्व रखी थी । लोकार्पण से पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री ने स्कूल पहुंच कर तैयारियों का जायजा भी लिया था।

यह सैनिक स्कूल खाद कारखाना परिसर में 49 एकड़ भूमि में 176 करोड़  रुपए की लागत से तैयार किया गया है। यह पूर्वी उत्तर प्रदेश का पहला और सैनिक स्कूल और उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा संचालित दूसरा स्कूल है। जुलाई 2024 में इस स्कूल में कक्षा छह और नौ की पढ़ाई शुरू भी हो चुकी है जिसके लिए छात्रों का दाखिला प्रवेश परीक्षा के जरिए हुआ था। पहले बैच में 168 दाखिले हुए हैं जिसमें चालीस छात्राएं शामिल हैं । छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की व्यवस्था की गई है। सैनिक स्कूल में खेलकूद के लिए कई खेल मैदान और कोर्ट बनाए गए हैं। गोरखपुर में यह स्कूल खुलने से सेना में जाने की इच्छा रखने वाले छात्र-छात्राओं को सुविधा होगी।

लोकार्पण कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति की पत्नी डाक्टर सुदेश धनखड़,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,केन्द्रीय मंत्री कमलेश पासवान,माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला सहित गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

Articles