होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


अयोध्या प्रयागराज के बीच बनेगा एक्‍सप्रेसवे, ढाई घंटे में तय होगी दूरी
News Date:- 2024-09-08
अयोध्या प्रयागराज के बीच बनेगा एक्‍सप्रेसवे, ढाई घंटे में तय होगी दूरी
prince raj

लखनऊ,08 Sep 2024

रामनगरी अयोध्या और संगमनगरी प्रयागराज दोनों ही महत्‍वपूर्ण धार्मिक शहरों की सड़क यात्रा अब कम समय के साथ सुगम और तेज करने के लिए अयोध्या-प्रयागराज एक्‍सप्रेसवे बनाया जाएगा. अयोध्‍या-प्रयागराज एक्‍सप्रेसवे, अयोध्‍या-प्रयागराज हाईवे के बाईं ओर बनेगा. इससे अयोध्‍या से प्रयागराज कार से केवल 2.30 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. दोनों शहरों के बीच की दूरी 167 है वर्तमान हाइवे से यात्रा करने पर अभी 4 घंटे का समय लगता है.  

अयोध्‍या-प्रयागराज हाईवे पर अब ट्रैफिक का दबाव भी बढ गया है. दूसरा, यह प्रतापगढ और सुल्‍तानपुर जिलों के कुछ शहरों व गांवों के बीच से भी गुजरता है. ट्रैफिक ज्‍यादा होने और शहरों में जाम लगने की वजह से वाहन चालकों को बहुत ज्‍यादा दिक्‍कत होती है और उन्‍हें दूरी तय करने में ज्‍यादा समय लगता है. पहले इस हाईवे को फोरलेन बनाने की योजना थी. लेकिन, अब इस प्‍लान को ड्रॉप कर एक्‍सप्रेसवे बनाने का फैसला किया गया है.

अयोध्‍या-प्रयागराज एक्‍सप्रेसवे रूट

अयोध्‍या के परिक्रमा स्‍थल भरत कुंड के पास से प्रतापगढ़ के गोंड़े गांव तक एक्‍सप्रेसवे का निर्माण होगा. इस परियोजना पर करीब 5 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा. एक्‍सप्रेसवे की चौड़ाई 38 मीटर होगी. इसका निर्माण दो फेज में होगा और तीन साल में यह बनकर तैयार होगा. पहले पेज में भरतकुंड परिक्रमा मार्ग से कटका तक 45 किलोमीटर का निर्माण होगा. दूसरे चरण में कटका से गोंड़े गांव सोनावां तक 45 किमी तक सड़क बनेगी. अयोध्‍या-प्रयागराज एक्‍सप्रेसवे की डीपीआर बनाने की जिम्‍मेदारी दिल्‍ली की कंपनी TAASPL को दी गई है. इस नए एक्‍सप्रेसवे पर आधा दर्जन आरओबी और पुलों का निर्माण होगा.

Articles