होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


'श्रीकांत' राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म10 मई को रिलीज़
News Date:- 0024-01-31
'श्रीकांत' राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म10 मई को रिलीज़

लखनऊ,13 Apr 2024

राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म'श्रीकांत'10 मई को रिलीज़

मन में जुनून और आंखों में सपने:

जहाँ जुनून और कुछ कर गुज़रने की चाहत होती है वहां कोई भी बाधा हौसलों को उड़ने से नहीं रोक सकती। इस बात का जीता-जागता उदाहरण हैं विजुअली इम्पेयर्ड उद्योगपति श्रीकांत बोला I
तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी फिल्म श्रीकांत विजुअली इम्पेयर्ड उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक है जिसमें राजकुमार राव विजुअली इम्पेयर्ड उद्योगपति श्रीकांत बोला का अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में राजकुमार राव के अलावा ज्योतिका,अलाया एफ और शरद केलकर भी शानदार भूमिका में नज़र आने वाले हैं ।

फिल्म में क्या है खास?:

यह फिल्म श्रीकांत बोला के जीवन और संघर्षों पर आधारित है जो आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव से निकलकर दुनिया के एक सफल उद्योगपति बन जाते हैंI श्रीकांत बोला एक भारतीय उद्योगपति और बोलैंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक हैं।‘मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’यूएसए,से पढ़ाई करने वाले वो पहले अंतरराष्ट्रीय विजुअली इम्पेयर्ड छात्र थे जिन्होंने अपनी दृष्टिबाधिता को समस्या नहीं बल्कि चैलेंज समझा और कामयाबी की एक नई इबारत लिखी।
श्रीकांत बोला की कहानी उन सभी के लिए प्रेरणादायी है जो जीवन में चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। यह फिल्म यह सिखाती है कि दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत से कोई भी सपना हासिल किया जा सकता है।

जज़्बा हो तो श्रीकांत बोला जैसा:

ट्रेलर देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह विजुअली इम्पेयर्ड  होने के बावजूद श्रीकांत खुद को कमजोर नहीं बल्कि मजबूत मानता है। जी तोड़  मेहनत करके 12th में 98% से पास आउट होता हैIआईआईटी करने का सपना देखा और साइंस साइड से पढ़ने की दिली ख्वाहिश लिए जब मुश्किलें आड़े आयीं तो हार मानने की बजाय एजुकेशन सिस्टम के खिलाफ ही केस ठोक दिया और अपना सपना पूरा कियाIट्रेलर का एक-एक सीन रोंगटे खड़े करने वाला है। फिल्म के ट्रेलर को फैन्स का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है I

हौसलों से ऊँची उड़ान:

एपीजे अब्दुल कलाम की एक लाइन है,सपने वो नहीं जो आप सोते हुए देखते हैं,सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते। श्रीकांत के ट्रेलर की शुरुआत इसी लाइन से होती है। फिर एक शख्स कहता है कि वह देश का पहला विजुअली चैलेंज्ड राष्ट्रपति बनना चाहता है। यह कोई और नहीं बल्कि श्रीकांत बोला (राजकुमार राव)हैं। एपीजे अब्दुल कलाम उसकी बात सुनकर दंग रह जाते हैं।

फिल्म की रिलीज़ डेट:

ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही फिल्म दर्शकों के बीच काफी चर्चा में है।तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड यह फिल्म 10 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 

Articles