होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


यूपी में भारी बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी , 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
News Date:- 2024-09-13
यूपी में भारी बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी , 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
Peeyush tripathi

लखनऊ,13 Sep 2024

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में तेज से लेकर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के 19 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इस दौरान 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। गौरतलब है कि दो दिनों से यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है । कहीं – कहीं तो हालात इतने बिगड़ गए हैं कि नर्सरी से कक्षा 12 तक के स्कूल बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। प्रदेश में  अलग-अलग घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई है। आगरा,बुलंदशहर,बदायूं,मथुरा, मैनपुरी,हापुड़,झांसी और जालौन आदि जिलों में बारिश से मकान गिर गए हैं। मौसम विभाग ने आगे भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Articles