होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


रामनवमी पर हुआ रामलला का दुग्ध अभिषेक , सूर्य किरण से होगा तिलक
News Date:- 2024-04-17
रामनवमी पर हुआ रामलला का दुग्ध अभिषेक , सूर्य किरण से होगा तिलक
Peeyush tripathi

फैजाबाद,17 Apr 2024

रामनवमी के पावन अवसर पर आज सुबह अयोध्या में नवीन भव्य मंदिर में विराज रहे रामलला का दुग्ध अभिषेक किया गया । रामनवमी के अवसर पर रामलला का दूध के अलावा, दही व केसर से भी अभिषेक किया गया।

22 जनवरी2024 को नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली रामनवमी है इसलिए इस वर्ष रामनवमी का यह पर्व विशेष उत्साह के साथ मनाया जा रहा है और रामनवमी पर रामलला का सूर्य तिलक किए जाने की तैयारी भी पूरी कर ली गई है ।

तुलसीदास जी ने रामचरित मानस में लिखा है कि प्रभु श्रीराम का जन्म मध्य दिवस यानी दोपहर में हुआ था । इसलिए रामचंद्र जी का जन्मोत्सव दोपहर में बारह बजे मनाया जाता है । इस वर्ष रामलला के जन्मोत्सव पर सूर्य अभिषेक किए जाने की तैयारी की गई है ।श्रीराम के सूर्य तिलक के लिए वैज्ञानिकों ने विशेष उपकरण तैयार किए हैं और कई चरण में परीक्षण भी पूरा कर लिया गया है ।

रामनवमी पर लगभग 12 बजकर सोलह मिनट पर सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक का अभिषेक करेंगी और ऐसा प्रतीत होगा कि सूर्य की किरणों से रामजी के मस्तक पर तिलक हो रहा है । 

मंदिर की तीसरी मंजिल पर लगाए गये आप्टोमैकेनिकल सिस्टम के जरिए सूर्य की यह किरणें मंदिर के गर्भगृह में आएंगी और दर्पण से परावर्तित यानी रिफ्लेक्ट होकर सीधे रामलला के मस्तक पर लगभग पांच मिनट तक 75 मिमी आकार के गोल तिलक के रूप में दिखेंगी।

ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि देश-दुनिया के लोग भी टेलीविजन के माध्यम से रामनवमी के अवसर पर रामलला के सूर्य तिलक को देख पाएं  

सूर्यवंशी दशरथ नंदन राम के लिए उनके जन्मोत्सव पर इससे अधिक अनमोल उपहार शायद हो ही नहीं सकता ।

रामनवमी पर अयोध्या आने वाले भक्त रामलला के दर्शन सुविधाजनक ढंग से कर पाएंगे जिसके लिए प्रशासन ने सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं । वहीं रामनवमी के अवसर पर अयोध्या की सजावट भी देखते ही बनती है ।

Articles