होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


हत्या के मामले में बरेली जेल में बंद सीतापुर के कैदी की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
News Date:- 2024-10-03
हत्या के मामले में बरेली जेल में बंद सीतापुर के कैदी की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Peeyush tripathi

सीतापुर,03 Oct 2024

सेंट्रल जेल बरेली में हत्या के मामले में सजा काट रहे सीतापुर निवासी एक कैदी की इलाज के दौरान बरेली जिला अस्पताल बरेली में हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धरमपुर का निवासी अस्सी वर्ष का इब्राहिम सेंट्रल जेल बरेली में हत्या के जुर्म में सजा काट रहा था। उस पर गांव के ही रहने वाले छोटा सिंह की हत्या का आरोप था ।

परिजनों ने बताया कि 51 वर्ष पूर्व छोटा सिंह के परिवार से विवाद हुआ था जिस पर छोटा सिंह ने इब्राहिम के चचेरे भाई जुम्मन की हत्या कर दी थी। अपने भाई की हत्या का बदला लेने की नियत से इब्राहिम ने छोटा सिंह की हत्या कर दी थी और पिछले करीब 4 वर्षों से सेन्ट्रल जेल बरेली में सजा काट रहा था।

बुधवार देर शाम जेल में अचानक इब्राहिम की हालत बिगड़ गयी। जेल प्रशासन द्वारा आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां देर रात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से इब्राहिम के परिवार में कोहराम मच गया है। इब्राहिम के परिजन उसका शव लेने के लिए बरेली रवाना हो गए।

Articles