होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


देश के प्रसिद्ध हृदयरोग विशेषज्ञ डाक्टर वेणुगोपाल का निधन, भारत में पहली बार हार्ट ट्रांसप्लांट कर रचा था इतिहास
News Date:- 2024-10-09
देश के प्रसिद्ध हृदयरोग विशेषज्ञ डाक्टर वेणुगोपाल का निधन, भारत में पहली बार हार्ट ट्रांसप्लांट कर रचा था इतिहास
Peeyush tripathi

,09 Oct 2024

देश के प्रसिद्ध हृदयरोग विशेषज्ञ और एम्स दिल्ली के पूर्व निदेशक डाक्टर पी वेणुगोपाल का दिल्ली में 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। डाक्टर वेणुगोपाल ने ही भारत में पहली बार हार्ट ट्रांसप्लांट किया था। 31 अक्टूबर 1984 को जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी गोलियों से छलनी होने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान लाई गईं थीं तो उनकी सर्जरी भी डाक्टर वेणुगोपाल ने ही की थी।

16 साल की उम्र में एमबीबीएस में दाखिला लेने वाले डाक्टर वेणुगोपाल एम्स के टॉपर भी रहे हैं। उन्होंने अगस्त 1994 में देश का पहला हृदय रोग प्रत्यारोपण करके इतिहास रच दिया था। उन्होंने अपने जीवन में 50 हजार से अधिक हार्ट सर्जरी की । उनकी उपलब्धियों के लिए भारत सरकार ने उन्हें 1998 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था।

वर्ष 2005 में डाक्टर वेणुगोपाल की भी बायपास सर्जरी उन्हीं के जूनियर डाक्टर ने की थी। इसके पीछे डा वेणुगोपाल का तर्क था कि इससे लोगों का देश के चिकित्सा संस्थानों पर भरोसा मजबूत होगा। डाक्टर वेणुगोपाल ने अपने घर पर ही अंतिम सांस ली।  

Articles