होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


मोस्ट अवेटेड फिल्म 'चंदू चैंपियन'
News Date:- 2024-05-06
मोस्ट अवेटेड फिल्म 'चंदू चैंपियन'
vaishali jauhari

लखनऊ,06 May 2024

मोस्ट अवेटेड फिल्म 'चंदू चैंपियन'

बॉलीवुड के यंग और टैलेंटेड एक्टर कार्तिक आर्यन ने सिने जगत में अपनी एक ख़ास बनाई है। वो एक ऐसे अभिनेता के रूप में उभरे हैं जिनकी आकर्षक पर्सनालिटी और दिलकश मुस्कान लाखों लोगों को अपना दीवाना बना देती है। कार्तिक न केवल एक शानदार अभिनेता हैं बल्कि सोशल मीडिया पर उनके बहुत सारे फैन्स भी हैं।

कार्तिक आर्यन को कियारा आडवाणी के साथ सत्यप्रेम की कथा में देखा गया था। समीर संजय विदवान द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं आजकल कार्तिक आर्यन डायरेक्टर्स की पहली पसंद बने हुए हैं। इन दिनों वो अपनी 'चंदू चैंपियन' को लेकर खूब चर्चा में हैं। चंदू चैंपियन रियल लाइफ पर बेस्ड बायोपिक ड्रामा है और साल की सबसे बड़ी रिलीज़ में से एक है जिसका निर्देशन कबीर खान ने किया है। साजिद नाडियावाल इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में दिखाई देंगें।

कार्तिक का नया अवतार

फिल्म में कार्तिक बिल्कुल नए अवतार में दिखेंगे। फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है और बॉलीवुड बायोग्राफी स्पोर्ट्स ड्रामा है। कार्तिक आर्यन और कबीर की जोड़ी पहली बार फिल्म 'चंदू चैंपियन' में साथ काम कर रही है। वहीं 'सत्यप्रेम की कथा' के बाद प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ कार्तिक की ये दूसरी फिल्म है। ये तिकड़ी एक ऐसे व्यक्ति की दिलचस्प सच्ची कहानी लेकर आ रही है जिसने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया था। हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक कबीर खान ने दोबारा कार्तिक आर्यन के साथ काम करने की इच्छा जताई है। दरअसल वो एक्टर के काम से काफी प्रभावित हैं। 

‘चंदू चैंपियन’ में कार्तिक आर्यन की परफॉर्मेंस काफी चर्चा में है। हर कोई उनके फिज़िकल और इमोशनल ट्रांसफॉर्मेशन लुक को लेकर बात करता नज़र आ रहा है। यूं तो कार्तिक आर्यन रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन स्पोर्ट्स बायोपिक ‘चंदू चैंपियन’ के लिए कार्तिक आर्यन ने काफी एक्स्ट्रा एफर्ट्स किये हैं। चंदू चैंपियन के अपने किरदार को 100% देने के लिए अपना दिल और जान तक लगा दी है।

कौन हैं चंदू चैंपियन

कार्तिक आर्यन की बायोपिक जिस शख्स पर बनी है आखिर वो हैं कौन? चंदू चैंपियन कौन हैं और फिल्म का ये नाम क्यों रखा गया? मुरलीकांत पेटकर जी हाँ ये नाम है एक भारतीय सैनिक का जो पाकिस्तान से 1965 के युद्ध में घायल हो गए थे। जिसकी वजह से वो दिव्यांग हो गए थे। लेकिन उन्होंने जिंदगी से हार नहीं मानी और तैराकी में कूद पड़े साथ ही और खेल भी खेलने शुरू कर दिए। पैरालंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले वो पहले भारतीय थे। जिन्होंने 1972 समर पैरालंपिक्स में तैराकी में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं भारत सरकार ने 2018 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया। मुरली के दोस्त उन्हें प्यार से चंदू चैंपियन कहते थे।

रिलीज़ डेट

फिल्म की कहानी एक साधारण खिलाड़ी की असाधारण रियल लाइफ पर बेस्ड स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसमें उसकी कभी हार न मानने की भावना को दर्शाया गया है। फिल्म में कार्तिक लीड रोल में चंदू का किरदार निभाते नज़र आयेंगे। फिल्म में अच्छे वीएफएक्स देखने को मिलेंगे। चंदू चैंपियन,14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

Articles