होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


सीतापुर सामूहिक हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, भाई अजित ने ही सभी को उतारा मौत के घाट
News Date:- 2024-05-13
सीतापुर सामूहिक हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, भाई अजित ने ही सभी को उतारा मौत के घाट
prince raj

लखनऊ,13 May 2024

सीतापुर हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने जब तफ्तीश की तो पता चला कि अनुराग समेत सभी छः लोगों की हत्या बड़े भाई अजीत सिंह ने ही की है. एसओजी टीम द्वारा सख्ती से की गई पूछताछ में अजीत ने सभी छः लोगों के हत्या की बात कबूली. पीएम रिपोर्ट से यह साफ हो गया था कि यह सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर हैं. 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

पीएम रिपोर्ट में अनुराग के सिर में दो अलग दिशाओं से गोलियां लगने की बात सामने आने पर पुलिस को इस हत्याकांड में तीसरे पक्ष के शामिल होने का एंगल दिखा. इसके बाद एसओजी टीम ने अनुराग के ताऊ, बड़े भाई अजीत, उसकी पत्नी और दो नौकरों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. इस दौरान अजीत टूट गया और उसने सब सच बयां करते हुए अनुराग व अन्य पांच जनों के हत्या की बात कबूली. इससे पहले पुलिस ने अजीत के हवाले से कहा था कि शनिवार तड़के पांचों की हत्या कर अनुराग ने खुदकुशी की हैं, पहले हत्या का कारण अनुराग को नशे का आदी और मानसिक रोगी बताया गया था. 

पुलिस के मुताबिक अजीत ने माना कि उसने पहले अनुराग को गोली मारी, उसके बाद मां और फिर पत्नी प्रियंका को गोली मारकर हथौड़े से कुचला हैं. इस बीच बड़ी बेटी के जगने पर उसे भी गोली मार दी. इसके बाद सो रहे अनुराग के दो बच्चों को छत से नीचे फेंक दिया. पीएम रिपोर्ट सामने आने के बाद रविवार को डीजीपी ने आईजी रेंज तरुण गाबा को मौके पर भेजा था. पुलिस ने इसे सामूहिक हत्याकांड का मामला मानकर जांच शुरू की. 

एक दाएं तो दूसरी बाएं तरफ से चलाई गई थी गोली 
   
पीएम रिपोर्ट के अनुसार अनुराग को एक गोली दाहिनी कनपटी पर मारी गई जो गले को चीरते हुए दूसरी तरफ निकली. वहीं दूसरी गोली बाएं तरफ से मारी गई जो कि सिर में जाकर फंस गई. मां सावित्री के सिर पर कई चोटों के निशान थे जो हथौड़े से किए गए थे. दस वर्षीय बड़ी बेटी आस्वी को तब गोली मारी गई जब वह लेटी थी. वहीं अन्य दो बच्चों अर्ना और आद्विक को सिर में चोटें आई हैं. माना जा रहा की हत्या के बाद अजीत ने दोनों बच्चों को उठाकर छत से नीचे फेंक दिया. अनुराग की पत्नी प्रियंका को सीने में गोली मारने के बाद उसे हथौड़े से कुचला गया था.

जानकारी के मुताबिक अजीत के इस हत्याकांड को अंजाम देने के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद बताया जा रहा है.  .   

 

Articles