होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


श्याम रंगीला का पीएम मोदी के खिलाफ नामांकन का दावा, पहले लगाया था आरोप
News Date:- 2024-05-15
श्याम रंगीला का पीएम मोदी के खिलाफ नामांकन का दावा, पहले लगाया था आरोप
prince raj

लखनऊ,15 May 2024

स्टैन्ड अप कॉमेडियन श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अपना नामांकन करने का दावा किया. रंगीला पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. वाराणसी लोकसभा से अपने नामांकन को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "आप सभी के प्यार और सहयोग से  मैंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, मेरा इस देश के लोकतंत्र पर अब भी पूरा भरोसा है. अब आगे के दो तीन दिन महत्वपूर्ण होंगे. आप सभी के सहयोग के लिए बहुत धन्यवाद. हमारे लोकतंत्र के पहरी सभी चुनाव अधिकारियों के हाथ में मेरा चुनावी भविष्य है. वे सभी हमारे विश्वास को मजबूत करेंगे इस आशा सहित, आपका, श्याम रंगीला."   

रंगीला इससे पहले यह आरोप लगा रहे थे कि उन्हें वाराणसी सीट से नामांकन के लिए पर्चा दाखिल नहीं करने दिया जा रहा है. बात दें कि रंगीला के सोशल मीडिया में बड़ी तादात में फॉलोवर हैं और वो अपने अधिकांश वीडियों में मोदी को ट्रोल करते दिखाई देते है.    

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाख़िल किया. इस मौके पर अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत एनडीए के कई नेता और मुख्यमंत्री उनके साथ मौजूद रहे. 

नामांकन फॉर्म भरने के बाद उन्होंने सोशल एक्स मीडिया पर कहा, "काशी के मेरे परिवारजनों का हृदय से आभार! वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन कर बेहद उत्साहित हूं. बीते 10 वर्षों में आप सबसे जो अद्भुत स्नेह और आशीर्वाद मिला है, उसने मुझे निरंतर सेवाभाव और पूरे संकल्प के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया है. आपके भरपूर समर्थन और सहभागिता से मैं अपने तीसरे टर्म में भी नई ऊर्जा-शक्ति के साथ यहां के चौतरफा विकास और जनता-जनार्दन के कल्याण में जुटा रहूंगा. जय बाबा विश्वनाथ!"

Articles