होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


दिलीप कुमार और मधुबाला की अधूरी प्रेम कहानी
News Date:- 2024-05-23
दिलीप कुमार और मधुबाला की अधूरी प्रेम कहानी
vaishali jauhari

लखनऊ,23 May 2024

दिलीप कुमार और मधुबाला की अधूरी प्रेम कहानी

हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार और मधुबाला, जिनकी प्रेम कहानी सिनेमा प्रेमियों के दिलों में आज भी राज कर रही हैं। पर्दे पर सलीम-अनारकली बनकर राज करने वाली इस जोड़ी की असल जिंदगी की प्रेम कहानी उतार-चढ़ाव से भरी थी।

पहली मुलाकात और प्यार का परवान चढ़ना:

मधुबाला और दिलीप कुमार की पहली मुलाकात 1951 में आयी फिल्म 'तराना' के सेट पर हुई थी। कहा जाता है कि मधुबाला दिलीप कुमार की दीवानी हो गई थीं। उस समय मधुबाला महज़ 18 साल की थीं और दिलीप साहब 29 साल के। मधुबाला बेहद खूबसूरत थीं उस दौर में सभी उनके दीवाने हुआ करते थे। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार पनपा और 9 साल तक यह रिश्ता चला।

अधूरे रिश्ते की वजह:

कई सालों के प्यार के बाद भी दिलीप कुमार और मधुबाला का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया। मधुबाला के पिता अताउल्लाह खान इस रिश्ते के खिलाफ थे। दिलीप कुमार चाहते थे कि शादी के बाद मधुबाला अपने पिता से कोई रिश्ता न रखें, लेकिन यह शर्त मधुबाला को स्वीकार नहीं थी। वहीं मधुबाला ये चाहती थीं कि दिलीप साहब उनके पिता से माफी मांग लें। इस बात को लेकर दोनों की फोन पर बात भी हुई थी। तब दिलीप कुमार ने मधुबाला से कहा था कि तुम अपने पिता को छोड़ दो मैं तुमसे शादी कर लूंगा। दोनों की अपनी ज़िद थी। जिस वजह से रिश्ता तबाह हो गया। इसके बाद दोनों कभी नहीं मिले।

अगस्त 1960 में प्रदर्शित आइकॉनिक फिल्म ‘मुगले-आज़म’ में मधुबाला और दिलीप कुमार की हिट जोड़ी ने एक बार फिर सिने जगत में जमकर धमाल मचाया। उस दौरान दोनों के रिश्ते इतने ज्यादा बिगड़ चुके थे कि दिलीप साहब मधुबाला से बात तक नहीं करते थे। पर्दे पर सलीम और अनारकली की मोहब्बत जारी थी लेकिन असल ज़िन्दगी में दूरियां बढ़ चुकी थीं। इस फिल्म के बाद ही दिलीप कुमार और मधुबाला अलग हो गए थे।

एक अधूरी प्रेम कहानी:

दिलीप कुमार और मधुबाला की प्रेम कहानी हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित और अधूरी प्रेम कहानियों में से एक है। भले ही दोनों का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया लेकिन पर्दे पर इनकी जोड़ी दर्शकों के दिलों में हमेशा राज करेगी। 1969 में मधुबाला के निधन के बाद दिलीप कुमार ने कई सालों तक उन्हें याद किया।

दिलीप कुमार और मधुबाला की प्रेम कहानी एक सच्ची प्रेम कहानी है जो यह दर्शाती है कि प्यार हमेंशा आसान नहीं होता। यह कहानी सिखाती है कि प्यार में त्याग और समझौता भी ज़रूरी होता है।

Articles