होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


पापुआ न्यू गिनी में लैंडस्लाइड से 100 से ज्यादा लोगों की मौत, बड़ी संख्या में लोग मलबे में फंसे
News Date:- 2024-05-24
पापुआ न्यू गिनी में लैंडस्लाइड से 100 से ज्यादा लोगों की मौत, बड़ी संख्या में लोग मलबे में फंसे
prince raj

लखनऊ,24 May 2024

पापुआ न्यू गिनी के काओकलाम में लैंडस्लाइड से 100 से ज्यादा लोगों के मौत की खबर है. एक अंग्रेजी चैनल के मुताबिक, लैंडस्लाइड पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से लगभग 650 किलोमीटर दूर एंगा प्रांत के गांव में सुबह करीब तीन बजे के आस-पास हुआ. देखते ही देखते पूरे गाँव की जमीन दरक गई. हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि बड़ी तादात में लोग घायल हैं. वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार अभी भी बड़ी संख्या में लोग मलबे में फंसे हैं.  

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, काओकलाम में पहाड़ के खिसकने से ज्यादा नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि पूरा गांव सो रहा था इसलिए उन्हें बचने का मौका नहीं मिला. वहां कई लोग अभी भी जमीन के नीचे दबे हैं. लैंडस्लाइड के कारण काओकलाम गांव से शहर जाने वाले रास्ते भी ब्लॉक हो चुके है। पापुआ न्यू गिनी की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय संगठनों से मदद मांगी है. 

लैंडस्लाइड से पहले पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के झटके भी महसूस किए गए थे. भूकंप फिन्सचाफेन से 39 किलोमीटर नॉर्थवेस्ट में आया था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई थी. फिलहाल हादसे को लेकर राहत कार्य जारी है.  

Articles