होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


भाजपा प्रत्याशी करण भूषण के काफिले से टकराकर 2 की मौत, एक महिला गंभीर रूप से घायल
News Date:- 2024-05-29
भाजपा प्रत्याशी करण भूषण के काफिले से टकराकर 2 की मौत, एक महिला गंभीर रूप से घायल
prince raj

गोंडा,29 May 2024

कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और भाजपा प्रत्याशी करणभूषण सिंह के तेज रफ्तार गाड़ियों के काफिले ने तीन लोगों को रौंद दिया, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला की हालत नाजुक है, प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. 

हादसा करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर छतईपुरवा के करीब आज सुबह हुआ हैं. दुर्घटना के बाद स्कोर्ट में चल रही फॉर्च्यूनर गाड़ी छोड़कर लोग मौके से भाग गए. हादसे की खबर मिलने पर घटनास्थल पर इकट्ठा ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने काफिले की गाड़ियों को भी फूंकने का प्रयास किया.

हादसे के बाद करनैलगंज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला. करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा. एसडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ करनैलगंज व सीओ सिटी के प्रयास से और मुकदमे के आश्वासन के बाद आक्रोशितों ने जाम हटाया. घटना में निंदूरा निवासी रेहान खान (21) और शहजाद खान (20) ने मौके पर दम तोड़ दिया. वहीं सड़क किनारे जा रही छतईपुरवा निवासी सीता देवी (60) को भी जोरदार लगे टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल है, उसे मेडिकल कॉलेज गोंडा रेफर किया गया है.
 

Articles