होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


छिपकलियों से छुटकारा पाने के शानदार घरेलू टिप्स।
News Date:- 2024-05-29
छिपकलियों से छुटकारा पाने के शानदार घरेलू टिप्स।
vaishali jauhari

लखनऊ,29 May 2024

छिपकलियों से छुटकारा पाने के शानदार घरेलू टिप्स

गर्मियों का मौसम आते ही घर की दीवारों पर छिपकलियों का आना-जाना आम बात है। ये ना सिर्फ डरावनी लगती हैं बल्कि खाने-पीने की चीजों को भी दूषित कर सकती हैं। जो कि सेहत के लिए खतरनाक भी है। वहीं यदि छिपकली काट ले तो मौत भी हो सकती है। छिपकली के मल और लार में सल्मोनेला नामक बैक्टीरिया पाया जाता है जिससे फूड प्वाजनिंग तक हो सकती है।

छिपकली यदि खाने में गिर जाए तो खाद्य पदार्थ ज़हरीला हो सकता है। ऐसे भोजन के सेवन से मौत भी हो सकती है। घर की रोजाना सफाई करने के बावजूद भी कहीं ना कहीं से छिपकली आ ही जाती है। इसलिए घर से छिपकली को भगाना बहुत जरूरी है। आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे असरदार घरेलू टिप्स जिनकी मदद से आप इन छिपकली जैसे मेहमानों को घर से हमेंशा के लिए दूर भगा सकते हैं।

 नेप्थलीन बॉल्स:

नेप्थलीन बॉल को पीसकर स्प्रे बॉटल में भर लें।
इसमें पानी और 2 चम्मच डिटॉल मिलाकर अच्छी तरह से घोल लें।
इस घोल को घर के कोनों और छिपकलियों के आने-जाने वाले स्थानों पर छिड़कें।
नेप्थलीन की तीखी गंध छिपकलियों को दूर भगा देगी।

काली मिर्च स्प्रे:

एक स्प्रे बॉटल में पानी भरें।
इसमें काली मिर्च का पाउडर अच्छी तरह से मिला लें।
इस स्प्रे को घर के कोनों,खिड़कियों और दरवाजों पर छिड़कें।
काली मिर्च की तीखी गंध छिपकलियों को परेशान करेगी और वे भाग जाएंगी।

लहसुन और प्याज का स्प्रे:

लहसुन और प्याज का रस निकालकर स्प्रे बॉटल में भर लें।
इस घोल को घर की दीवारों,खासकर किचन में छिड़कें।
लहसुन और प्याज की तीखी गंध छिपकलियों को दूर रखने में मददगार होगी।

कॉफी:

कॉफी की खुशबू छिपकलियों को बिल्कुल पसंद नहीं है ऐसे में आप कॉफी में थोड़ा तंबाकु पाउडर मिलाकर जहां छिपकली अधिक आती हैं वहां रख दें।
इसकी सुगंध से परेशान होकर छिपकलियाँ दूर भाग जाएंगी।

अंडे के छिलके:

अंडे के छिलके की बदबू छिपकलियों को बिल्कुल पसंद नहीं है अंडे के छिलकों को तोड़कर जहां सबसे ज्यादा छिपकलियां दिखाई देती हैं वहां फैला दें।
छिलकों से निकलने वाली गंध छिपकलियों को भगाने में कारगर होती है।

घर में रखें साफ-सफाई:

घर में नियमित रूप से साफ-सफाई करें खासकर किचन को साफ रखें।
खाने-पीने की चीजों को ढककर रखें।
दरवाजे-खिड़कियों में जाल लगाएं।

इन घरेलू टिप्स के अलावा आप बिल्ली या पक्षी भी पाल सकते हैं जो छिपकलियों का शिकार करते हैं। बता दें बाज़ार में छिपकली भगाने के लिए कई कैमिकल युक्त प्रोडक्ट भी उपलब्ध हैं जिनके इस्तेमाल से छिपकली तो मर जाती हैं लेकिन मरी हुई छिपकलियों को खोजना और बाहर फेंकना थोड़ा मुश्किल काम होता है। साथ ही इस तरह के विषैले प्रोडक्ट घर में बच्चों के लिए हानिकारक भी हो सकते हैं इसलिए जहाँ तक हो सके इन्हें इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

ध्यान रहे छिपकलियों को मारने की कोशिश न करें क्योंकि वे पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण हैं। इन आसान घरेलू उपायों को अपनाकर अपने घर को छिपकलियों से मुक्त रख सकते हैं साथ ही स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण बनाए रख सकते हैं।
 

Articles