होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या
News Date:- 2024-06-11
 युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या
prince raj

गोंडा,11 Jun 2024

थाना क्षेत्र धानेपुर के तुलसीराम पुरवा गांव में सोमवार देर रात संदिग्ध हालात में एक युवती की सोते समय धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. पिता ने भाई व भतीजे पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है जबकि युवती के मामा ने पिता व सौतेली मां के ऊपर भांजी की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है.   

नगर पंचायत धानेपुर के तुलसीराम पुरवा के रहने वाले राजेश शुक्ल की बेटी श्वेता शुक्ला (20) की सोमवार देर रात संदिग्ध हालात में घर में सोते समय धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. राजेश शुक्ल ने पुलिस को बताया कि आधी रात के बाद तकरीबन दो बजे उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि उसके भाई व भतीजा सहित अन्य चार लोगों ने श्वेता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया है. जिसे देखकर वह सहम गए और आस-पास लोगों को सूचना दी. ग्रामीणों को खबर होने से पहले ही आरोपी वहां से भाग निकले. इसके बाद जब वह घर पहुंचे तो बेटी खून से लथपथ पडी थी. उसके गले को धारदार हथियार से रेता गया था. उन्होंने बताया कि यूपी 112 पर सूचना दी. जिसके बाद पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बेटी को सीएचसी मुजेहना पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

बेटी की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. हत्या के बाद रात में ही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, सीओ सदर शिल्पा वर्मा, प्रभारी निरीक्षक वेदप्रकाश शुक्ल ने मौके पर पहुंचकर लोगों से जानकारी ली. राजेश शुक्ल ने हत्या का आरोप लगाते हुए भाई भतीजे समेत चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.
 
उधर, मोतीगंज थाना क्षेत्र के खिरईखिरवा गांव निवासी युवती के मामा विजय मिश्रा का कहना है कि पिता राजेश शुक्ला व सौतेली मां किरन शुक्ला ने श्वेता की हत्या की है. सीओ सदर शिल्पा वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपी भाई भतीजे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हर एक पहलुओं पल जांच की जा रही है. 

मामा विजय मिश्रा ने बताया कि उसकी बहन की हत्या वर्ष 2004 में राजेश शुक्ला ने कर दी थी. श्वेता के भविष्य को लेकर उस समय उन्होंने राजेश पर कोई कार्रवाई नहीं की. वह श्वेता को लेकर अपने घर चले गए. उसकी परवरिश की. पढ़ाई-लिखाई कराई. इंटर पास होने के बाद बीते वर्ष राजेश उनके घर पहुंचा और झगड़ा करके श्वेता को अपने घर लेकर चला गया. विजय का कहना है कि उसने राजेश से कई बार कहा कि अब श्वेता की शादी कर दी जाए, लेकिन वह शादी नहीं कर रहा था। इस पर उसने कहा कि श्वेता को उसके पास ही भेज दे वह शादी कर देंगे. श्वेता की शादी न करनी पड़े इसीलिए राजेश ने बेटी की हत्या कर दी है.
 

Articles