होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


OTT प्लेटफॉर्म पर टीवीएफ ने किया नये शो ‘सिस्टरहुड’ का एलान
News Date:- 2024-06-13
OTT प्लेटफॉर्म पर टीवीएफ ने किया नये शो ‘सिस्टरहुड’ का एलान
vaishali jauhari

लखनऊ,13 Jun 2024

OTT प्लेटफॉर्म पर टीवीएफ ने किया नये शो ‘सिस्टरहुड’ का ऐलान

टीवीएफ का शो 'कोटा फैक्ट्री' सीज़न 3 जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगा जिसमें राजस्थान के कोटा शहर में इंजीनियरिंग की कोचिंग कर रहे विद्यार्थियों की जिंदगी को दिखाया जाएगा। इसके साथ ही टीवीएफ ने एक नया शो 'सिस्टरहुड' का एलान किया है जो एक सदी पुराने स्कूल में नौवीं क्लास में पढ़ने वाली चार दोस्तों की कहानी पर आधारित है।

नया शो 'सिस्टरहुड':

टीवीएफ ने अपने नए शो 'सिस्टरहुड' की कहानी एक सदी पुराने ऑल-गर्ल्स स्कूल पर आधारित है जिसका नाम है 'सिस्टर्स'। इस सीरीज नौवीं क्लास में पढ़ने वाली चार लड़कियों - जोया, निकिता, एन और गार्गी की जिंदगी पर बेस्ड है जो अपने एडल्टहुड की ओर बढ़ रही हैं।

प्राइम वीडियो पर 'पंचायत' और सोनी लिव पर 'गुल्लक':

प्राइम वीडियो पर इन दिनों 'पंचायत' का तीसरा सीजन धूम मचा रहा है  जिसमें फुलेरा गांव के प्रधान जी, सचिव जी, उप प्रधान जी और सहायक की जिंदगी को दिखाया गया है। वहीं सोनी लिव पर 'गुल्लक' का चौथा सीज़न मिश्रा परिवार की जिंदगी की झलकियों के साथ लोगों का मनोरंजन कर रहा है।

सिस्टरहुड की विशेषताएं:

'सिस्टरहुड' की कहानी चार लड़कियों की दोस्ती और चुनौतियों पर केंद्रित है। शो में अन्वेषा विज, नित्या माथुर, निधि भानुशाली और भाग्यश्री लिम्ये मुख्य भूमिकाओं में हैं। निधि भानुशाली ने अपने किरदार गार्गी के बारे में बताया कि यह किरदार खुद की तलाश करने जैसा है और गार्गी नए परिवेश में अपनी पहचान बनाने में जुटी है।

रिलीज़ डेट:

'सिस्टरहुड' 13 जून से अमेज़ॅन मिनी टीवी पर स्ट्रीम हो रहा है। शो का निर्देशन नयन श्याम ने किया है। वहीं इसकी कहानी को आशीष मनचंदा, खुशबू बैद, स्वस्ति जैन ने लिखा है। बता दें 'गुल्लक सीज़न 4’ के निर्देशक श्रेयांश पांडेय 'सिस्टरहुड' शो के एक्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं।

टीवीएफ अपने नए शो 'सिस्टरहुड' के साथ एक बार फिर स्कूल, स्टूडेंट्स और टीचर्स की दुनिया में उतर रहा है। OTT की दुनिया में टीवीएफ ने बहुत ही करीब से ज़िन्दगी को छुआ है। 
 

Articles