होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


सरयू नदी में डूबे 2 युवक लापता
News Date:- 2024-06-15
सरयू नदी में डूबे 2 युवक लापता
prince raj

फैजाबाद,15 Jun 2024

सरयू नदी में स्नान करते समय एक बार फिर हादसा हो गया. यहां दो अलग-अलग घटनाओं में 2 युवक डूब गए, जिनकी तलाश की जा रही है. शनिवार सुबह करीब 5 बजे लखनऊ के थाना इंदिरा नगर के सुगामऊ निवासी आयुष यादव  (11) पुराना पुल के पास नयाघाट पर स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए. इसी कड़ी में सुबह 6 बजे अंबेडकर नगर के महरुआ थाना क्षेत्र के पतौना निवासी हर्षित पाल (19) पंप कैनाल लक्ष्मण घाट के पास स्नान करते समय डूब गए. जल पुलिस गोताखोरों की मदद से इन दोनों की तलाश कर रही है.   

गौरतलब है कि इससे पहले भी यहां 5 युवक स्नान करते समय डूब गए थे. जिनमें 2 की मौत हो गई थी. वहीं जल पुलिस की सतर्कता से 3 लोगों को बचा लिया गया था. लगातार एसी घटनाएं होने के बावजूद स्थानीय प्रशासन इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. लिहाजा एसी घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं.

Articles