होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


टीवी एक्ट्रेस हिना खान को हुआ BREAST CANCER,कीमोथेरेपी के बाद कटवाए बाल
News Date:- 2024-07-04
टीवी एक्ट्रेस हिना खान को हुआ BREAST CANCER,कीमोथेरेपी के बाद कटवाए बाल
Peeyush tripathi

,04 Jul 2024

ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित टेलीविजन अभिनेत्री हिना खान ने कीमोथेरेपी शुरू होने के बाद अपने बाल कटवा दिए हैं। टेलीविजन धारावाहिक  यह रिश्ता क्या कहलाता हैमें अक्षरा की भूमिका करके चर्चा में आई हिना खान को थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। हिना खान को कैंसर होने की खबर से उनके फैंस भी मायूस हैं।

हिना की कीमोथेरेपी शुरू हो चुकी है और अब उन्होंने अपने बाल कटवा दिए हैं जिसका वीडियो वॉयरल हो रहा है । वीडियो में हिना खान अपने बाल कटवाती दिख रही हैं और बगल से उनकी मां के रोने की आवाज आ रही है। मां को रोता देखकर हिना समझाती हैं कि आप रोइए मत ...बाल तो फिर निकल आएंगे। वह अपनी मां से कहती हैं कि तुमने भी तो कई बार अपने बाल काटे हैं।

एक संदेश में हिना ने अपने बालों को अपना क्राउन कहकर सम्बोधित किया है और वह कहती हैं कि कीमोथेरेपी के बाद जब तक दोबारा उनके सिर के बाल वापस नहीं आ जाते वह अपने खूबसूरत बालों का विग बनाकर पहनेंगी। हिना कहती हैं कि मैं अपनी स्टोरी को रिकार्ड कर रही हूं। भगवान हमारे दर्द को कम करें और हमें यह जंग जीतने की ताकत दें।  

Articles