होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


Bajaj Auto ने लॉन्च की CNG बाइक, दमदार फीचर के साथ कम कीमत...
News Date:- 2024-07-05
Bajaj Auto ने लॉन्च की CNG बाइक, दमदार फीचर के साथ कम कीमत...
prince raj

लखनऊ,05 Jul 2024

CNG कार के बाद अब CNG बाइक भी मार्केट में कदम रख चुकी है. सुनने में भले ही यह अजीब लगे लेकिन यह सच है. ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Bajaj Auto ने दुनिया और देश की पहली सीएनजी बाइक को आज लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इसका नाम Freedom 125 रखा है. इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और शुरूआती कीमत  95000 रुपए रखी गई है. 

बाइक की खासियत यह है कि में सीएनजी और पेट्रोल के लिए एक स्विच दिया गया है. जिसे दबाने पर पेट्रोल से सीएनजी में शिफ्ट करने या सीएनजी से पेट्रोल में शिफ्ट किया जा सकेगा . इसके अलावा बाइक में कई और दमदार फीचर्स के साथ  7 डुअल टोन कलर भी दिए गए है. बाइक लाँचिंग के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मंच पर मौजूद रहें. 

Freedom 125 CNG में दमदार फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस बाइक को कंपनी ने दमदार फीचर्स के साथ उतारा है. बाइक में कंफर्ट का ध्यान रखा गया है और सीट सेगमेंट में सबसे लंबी है. इसके अलावा स्टाइलिंग पर फोकस है. इनोवेटिव टेक पैकेजिंग भी दी गई है और तो और रोबूस्ट ट्रैलिस फ्रेम और लिंक्ड मोनोशॉक दिए गए हैं. कंपनी ने बाइक में LED Headlamps दिए हैं, जो मौजूदा समय में काफी पॉपुलर फीचर्स में से एक है.

Articles