होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


अमिताभ बच्चन और अमजद खान: सच्ची दोस्ती की मिसाल
News Date:- 2024-07-06
अमिताभ बच्चन और अमजद खान: सच्ची दोस्ती की मिसाल
vaishali jauhari

लखनऊ,06 Jul 2024

अमिताभ बच्चन और अमजद खान: सच्ची दोस्ती की मिसाल

अमिताभ बच्चन जिन्हें पर्दे पर 'एंग्री यंग मैन'का किरदार निभाते देखा गया. असल जिंदगी में एक सच्चे और भरोसेमंद दोस्त के रूप में जाने जाते हैं. उनके और अमजद खान के बीच की दोस्ती का एक ऐसा ही किस्सा आपके लिए इस आलेख में लेकर आये हैं.

1979 में अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म 'द ग्रेट गैम्बलर' की शूटिंग के लिए गोवा पहुंचे थे. इसी फिल्म में अमजद खान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले थे. अपने परिवार के साथ बाय रोड मुंबई से गोवा जा रहे अमजद खान रास्ते में एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे में अमजद की पसलियां टूट गईं और उनके फेफड़ों में छेद हो गया. उन्हें पणजी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह कोमा में चले गए.

अमिताभ बच्चन को जब इस दुर्घटना के बारे में पता चला तो वह तुरंत अस्पताल पहुंचे. अमजद की सर्जरी के लिए ज़रूरी कागजात पर कोई भी साइन करने को तैयार नहीं था. उस वक्त अमिताभ ने खुद जिम्मेदारी ली और पेपर्स पर साइन किए. सर्जरी सफल होने के बाद अमिताभ ने अमजद को मुंबई लाने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट का इंतजाम किया.

इस घटना ने दोनों की दोस्ती को और मजबूत बना दिया. अमिताभ ने 2016 में एक इंटरव्यू में इस किस्से का ज़िक्र करते हुए बताया कि उन्होंने अपने दोस्त की जान बचाने के लिए किसी भी जोखिम से परहेज नहीं किया. साल 1992 में जब अमजद खान का निधन हुआ तो अमिताभ बच्चन के लिए यह एक बहुत ही भावनात्मक पल था.

अपने करीबी दोस्त को खो देने का दर्द अमिताभ के लिए काफी मुश्किल रहा. दोनों की कहानी एक सच्ची दोस्ती की मिसाल है जिसमें व्यक्ति अपने दोस्त की जान बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहता है.

अमिताभ बच्चन और अमजद खान की दोस्ती, सच्ची दोस्ती की ऎसी मिसाल जो किसी भी मुसीबत का सामना करने की ताकत रखती है. ऐसे दोस्त पाना वाकई सौभाग्य की बात है. फिल्म जगत में उनकी दोस्ती की मिसाल दी जाती है. 

Articles