होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


जीआईसी में खुदाई में मिलीं पुरानी तिजोरी, मुहरें व चाबियां निकलीं
News Date:- 2024-07-12
जीआईसी में खुदाई में मिलीं पुरानी तिजोरी, मुहरें व चाबियां निकलीं
prince raj

बाराबंकी,12 Jul 2024

शहर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज(GIC) में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य के दौरान एक लोहे की जंग लगी हुई तिजोरी मिली है. एसडीएम सदर ने इस तिजोरी को कटवाया, लेकिन इसमें से मुहर व कुछ चाबियों के अलावा कुछ नहीं मिला. वहीं अंग्रेजों की समय की तिजोरी को कटवाकर तहस नहस करना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

जीआईसी बाराबंकी में पुराने भवन को जीर्णोद्धार कराने का कार्य चल रहा है. बुधवार को प्रधानाचार्य कक्ष के पास टाइल्स लगाने के लिए जमीन की खुदाई कर समतलीकरण कराया जा रहा था. इसी दौरान मजदूरों को लोहे की तिजोरी दिखाई दी. काफी मशक्कत के बाद उसे खुदवाकर बाहर निकाला गया और प्रधानाचार्य के कक्ष में सुरक्षित रखवाया गया. बताया जा रहा है कि तिजोरी पर कलकत्ता की किसी कंपनी का नाम लिखा था, जो 1904 में कॉलेज की स्थापना के समय अंग्रेजी हुकूमत में खरीदी गई होगी. 

बृहस्पतिवार को एसडीएम सदर विजय कुमार त्रिवेदी ने तिजोरी को अपने कार्यालय मंगाकर उसे बीच से कटवा दिया. इससे तिजोरी तहस नहस हो गई. हालांकि तिजोरी से दो लकड़ी की मुहर के अलावा कुछ जंग लगीं चाबियां बरामद हुईं. माना जा रहा है कि स्कूल से संबंधित मुहरें व चाबियां ही रखी गई होंगी. प्रधानाचार्य राधेश्याम ने बताया कि तिजोरी को एसडीएम कार्यालय भेजवा दिया गया था. एसडीएम ने बताया कि तिजोरी को खुलवाया गया, लेकिन उसमें से कोई खास वस्तु नहीं मिली. 

Articles