होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


बिहार में VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या
News Date:- 2024-07-16
बिहार में VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या
Peeyush tripathi

,16 Jul 2024

विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई है। जीतन सहनी का शव उनके दरभंगा स्थित घर में क्षत-विक्षत हालत में मिला। पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को घटना की सूचना मुम्बई में मिली और वह घर के लिए रवाना हो चुके हैं।

मुकेश सहनी के पिता दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत स्थित इस घर में अकेले रहते थे । मुकेश की मां का आठ वर्ष पूर्व ही देहांत हो चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि जीतन सहनी रोज सुबह चार बजे उठकर भजन बजाया करते थे लेकिन आज सुबह से वहां सन्नाटा पड़ा था । ग्रामीणों ने घर के पीछे जाकर देखा तो घर का दरवाजा खुला था और अंदर कमरे में जीतन सहनी का खून से लथपथ शव बिस्तर में पड़ा था । आशंका जताई जा रही है कि चोरी या लूट की नीयत से घुसे लोगों ने उनकी हत्या कर दी है ।

Articles