होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


गोंडा में मरम्मत के दौरान छिटकी रेल पटरी, नौ जख्मी
News Date:- 2024-05-04
गोंडा में मरम्मत के दौरान छिटकी रेल पटरी, नौ जख्मी
Mahi Ambashtha

गोंडा,05 Apr 2024

बभनान-गोंडा रेल खंड पर स्थित लखपतनगर व मसकनवा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक की मरम्मत करते समय अचानक रेलवे लाइन तेज गति से छिटक गई। इसकी चपेट में आने से नौ ट्रैकमैन घायल हो गए। जिसमें से पांच को गंभीर चोटें आई हैं। सभी को उपमंडलीय रेलवे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, पांच का यहीं उपचार चल रहा है जबकि गंभीर रूप से जख्मी चार रेलकर्मियों को लखनऊ रेफर कर दिया गया। मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने हादसे को गंभीरता से लिया है। उन्होंने जांच के आदेश जारी किये हैं। साथ ही पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। मनकापुर कोतवाली के अंतर्गत ग्राम गड़रिया के पास रेल खंड 618 किलोमीटर पर डाउन साइड के ट्रैक की डिस्ट्रेसिंग (तनाव से मुक्त) के लिए गैंग संख्या-18 ए और 19 के संयुक्त ट्रैकमैन मेट सुपरवाइजर दीपक यादव के नेतृत्व में बृहस्पतिवार की दोपहर 12:20 बजे कार्य कर रहे थे। लगभग एक किलोमीटर तक रेलवे ट्रैक का 10 पेंडाल क्लिप खोल दिया गया और उसे स्लीपर से भी अलग कर दिया गया। ट्रैकमैन लाइन को डिस्ट्रेसिंग करने लगे तभी तकनीकी गड़बड़ी के कारण लाइन अपने स्थान से तेजी गति से छिटक गइई। जिसमें महेंद्र कुमार, अंकित पटेल, छेदीलाल, कैसुम हुसैन, अशोक कुमार, दिनेश कुमार यादव, हीरालाल यादव, सत्यम मिश्रा व अमित कुमार घायल हो गए। हादसे की सूचना मिली तो रेलवे में हड़कंप मच गया और अधिकारी हरकत में आ गए।


रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से लखनऊ की ओर जा रही अप डीसीएम मालगाड़ी को लखपतनगर रेलवे स्टेशन पर रोक कर उसके गार्ड के डिब्बे में घायल ट्रैक व गैंगमैनों को गोंडा रेलवे स्टेशन पहुंचाया। यहां पहले से ही मौजूद रेलवे की एंबुलेंस से घायलों को उप मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। यहां रेल कर्मियों का इलाज शुरू हुआ। हालत गंभीर देखते हुए महेंद्र कुमार, अंकित पटेल, छेदीलाल, कैशुम हुसैन को लखनऊ रेफर कर दिया गया। जबकि अशोक कुमार, दिनेश कुमार यादव, हीरालाल यादव, सत्यम मिश्र व अमित कुमार का उपचार रेलवे अस्पताल में चल रहा है। रेलवे अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ. सरोज कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी घायल कर्मियों का इलाज करने में टीम लगी हुई है।

Articles